top of page

मलासन के फायदे और नुकसान

Writer: Yogic Panacea Studio Yogic Panacea Studio
मलासन
मलासन

लाभ

  • पैरों का दर्द कम होता है

  • प्रेगनेंट महिलाओं को फायदा पहुंचाता है

  • पेल्विक को लचीलापन देता है

  • पीरियड्स cramps को कम करता है

  • पैरों की चर्बी कम होती है

  • पाचन शक्ति को मजबूत करता है

  • Constipation कम होती है



मलासन करने का तरीका

  • सबसे पहले दोनों पैरों के बीच 2 फीट की दूरी रखनी चाहिए

  • उसके बाद पैरों की उंगलियों को अलग अलग दिशा में करे

  • धीरे धीरे नीचे की और बैठ जाए

  • अपने दोनों हाथों को जोड़ ले

  • श्वास सामान्य रहे

  • इस आसन को 2 से 5 मिनट तक करें



सावधानियां

  • घुटने के दर्द में इसका अभ्यास न करे

  • तेज कमर दर्द में मलासन न करे

  • Knee में कोई सर्जरी हुई हो तो इसका अभ्यास वर्जित है


 
 
 

Comments


bottom of page