
लाभ
पैरों का दर्द कम होता है
प्रेगनेंट महिलाओं को फायदा पहुंचाता है
पेल्विक को लचीलापन देता है
पीरियड्स cramps को कम करता है
पैरों की चर्बी कम होती है
पाचन शक्ति को मजबूत करता है
Constipation कम होती है
मलासन करने का तरीका
सबसे पहले दोनों पैरों के बीच 2 फीट की दूरी रखनी चाहिए
उसके बाद पैरों की उंगलियों को अलग अलग दिशा में करे
धीरे धीरे नीचे की और बैठ जाए
अपने दोनों हाथों को जोड़ ले
श्वास सामान्य रहे
इस आसन को 2 से 5 मिनट तक करें
सावधानियां
घुटने के दर्द में इसका अभ्यास न करे
तेज कमर दर्द में मलासन न करे
Knee में कोई सर्जरी हुई हो तो इसका अभ्यास वर्जित है
Comments